गौरी पूजा, मेंहदी की रस्म हुई अदा

कल निकलेगी बाबा भोलेनाथ की बारात

बलिया। महाशिवरात्रि का पर्व आठ मार्च को है। इस दिन भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकलेगी। गुरुवार की सुबह गौरी पूजा, मेंहदी की रस्म पूरे विधि विधान से बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में संपन्न हुई। इस दौरान महिलाओं ने शादी विवाह का मांगलिक गीत भी गाया तथा भगवान भोलेनाथ की भव्य आरती भी की। वहीं बाबा के भक्तों ने बाबा बालेश्वर नाथ का दर्शन पूजन किया। वहीं महाशिवरात्रि पर्व को दर्शन पूजन के लिए बैरिकेडिंग की गई। मंदिर के बाहर एवं शहीद चौक को केसरिया रंग के झंडा व फीता से पाट दिया गया था। बालेश्वर मंदिर को प्राकृतिक व अप्राकृतिक फूला मालाओं से सजाया जा रहा था। इसके साथ ही विद्युत उपकरण से सजाया जा रहा था।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के दिन नगर के बालेश्वर मंदिर, गोलारोड कैलास धाम मंदिर, मिड्ढ़ी स्थित शिव मंदिर से भोलेनाथ की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। जिसकी तैयारी श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा जोरों की जा रही है। गुरुवार की सुबह छह बजे गौरी पूजा, मेंहदी की रस्म पूरे विधि विधान से बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में संपन्न हुई। नगर से सटे निधरिया पंच मंदिर से भी शिव बारात निकाली जाती है। उधर, कोटवा नारायणपुर स्थित मुक्ति नाथ मंदिर से भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। जिसमें 21 कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इसके अलावा अमांव और नरहीं गांव में भी शिव बारात निकाली जाएगी। नगर से सटे देवकली ‌स्थित विमलेश्वर मंदिर पर भी महा‌शिवरात्रि के दिन मेला का आयोजन किया जाता है। वही चिलकहर क्षेत्र के कुकुरहा स्थित बाबा तिलेश्वर नाथ मंदिर पर शिवरात्रि के दिन भव्य मेले का आयोजन होता है। उधर, ग्रामीण क्षेत्र के नगरी स्थित नटकेश्वर मंदिर, मिड्ढा के बाजार व गोरथाना के पोखरा स्थित शिव मंदिर, हनुमानगंज स्थित कपलेश्वर मंदिर, दिउली स्थित बाबा बालखंडी नाथ, छितौनी स्थित बाबा छितेश्वर नाथ, सहतवार कस्बा स्थितपंच मंदिर, असेगा स्थित शोकहरण नाथ, कारो स्थित कामेश्वर नाथ, रसड़ा स्थित श्रीनाथ व लखनेश्वर डीह शिवालय पर भक्त बाबा का दर्शन पूजन करेंगे। वहीं बड़सरी स्थित अवनी नाथ, भड़सर स्थित दु:खहरण नाथ, ब्यासी स्थित हरिहर नाथ, नगवां स्थित नागेश्वर नाथ, इब्राहिमपट्टी स्थित अवभूतेश्वर नाथ, बांसडीहकस्बा स्थित भुटेश्वर व रघुवेश्वर नाथ, थम्हनपुरा स्थित बाबा धर्मेश्वर नाथ मंदिर पर बाबा के भक्तों ने वेलपत्र, भांग, धतूरा, भस्म, चंदन,फूल-माला, प्रसाद आदि चढ़ाकर पूजन-अर्चन कर परिवार के मंगलमय की कामना करेंगे।

Related Articles

Back to top button