गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव का हुआ आगाज

पूर्व मंत्री ने प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

रतसर (बलिया)। गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव का दमदार आगाज हुआ। जिसमें खिलाड़ियों में प्रतिभागिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। समारोह के अन्तर्गत चार न्याय पंचायतों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत पचखोरा का आयोजन प्रानपुर के खेल मैदान,नगर पंचायत रतसर कलां व अमडरिया का रतसर इण्टर कालेज का मैदान,न्याय पंचायत शाहपुर व खरहाटार का एच.के. आइडियल कोटवां खेल का मैदान तथा न्याय पंचायत जनऊपुर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन तपनी खेल मैदान पर किया गया। न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ी 17 व 18 नवम्बर को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में रतसर इण्टर कालेज के मैदान में प्रतिभाग करेंगे। बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने रतसर इण्टर कालेज के मैदान में फीता काटकर न्याय पंचायत खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व खेल मंत्री ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को अवसर व सम्मान देना गौरी भईया की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह के आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को तलाशना व तराशना है। इस दौरान फूटबाल की चार टीमें,क्रिकेट की बारह टीमें, वालीबॉल की छह टीमों के साथ ही कबड्डी एवं दौड़ प्रतियोगिता की टीमों ने अपने- अपने खेल प्रदर्शन दिखाए। क्रिकेट एवं फुटबाल में रोचक मुकाबला देखने को मिला। इस अवसर पर उमेश सिंह,मनोज सिंह, टुनटुन उपाध्याय,विजय गुप्ता,देवेन्द्र गिरि, राकेश सिंह,रिंकू उपाध्याय,योगेश राय,धर्मराज चौहान,विनय सिंह,नथुनी सिंह, अशोक सिंह,अमित सिंह एवं मुसन सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button