हत्यारोपियों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज

मसौली,बाराबंकी। बीते वर्ष माह फरवरी 2023 में हुई हत्या के संबंध में गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।बताते चले कि थाना क्षेत्र मसौली में करीब एक वर्ष पूर्व सनसनीखेज हत्याकांड में नहर की पटरी पर युवक का खून से सना हुआ शव मिला था। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्त ने ही की थी। गिरफ्तार किए गए युवक ने बताया था कि मृतक उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। इससे छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने एक करीबी दोस्त को पैसे का लालच देकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को नहर पटरी पर फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह फ़रवरी 2023 में मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर नहर पटरी पर एक अज्ञात युवक का खून से सना हुआ शव बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान में जुटी हुई थी।

इसी दौरान बाराबंकी नगर कोतवाली क्षेत्र के पीरबटावन मोहल्ला के रहने वाले मो. सलीम ने शव की शिनाख्त अपने भाई कलीम के रूप में की। मृतक कलीम के भाई सलीम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।पुलिस ने दो आरोपी आमिर और सारिक को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी आमिर ने बताया कि मृतक कलीम से उसकी दोस्ती थी। जिसके साथ वह जुआ खेलता था और जुएं में काफी रुपये हार गया था। जुएं में काफी पैसा हारने से उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई थी।आरोपी आमिर ने बताया कि कलीम से कुछ पैसों की मदद मांगी तो उसने मेरी बहनों के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी की। जिससे मुझे काफी गुस्सा आया। मैंने अपने करीबी दोस्त सारिक को पैसों का लालच देकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को शहाबपुर नहर पटरी पर फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। एसएचओ अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मसौली पुलिस की जांच पड़ताल में यह तथ्य प्रकाश में आए कि दोनों अपराधी संगठित होकर आपराधिक गिरोह संचालित करते हैं।उक्त अपराधियों से आम जनमानस असुरक्षित महसूस कर रहा है।जिस कारण उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद गैंगस्टर एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related Articles

Back to top button