श्री गणेश शोभायात्रा में गणपति बप्पा मोरया के उद्घघोष और बैंडबाजों की धार्मिक धुनों के साथ धूमधाम से निकाली गई

इस्लामनगर : कस्बे में गणेश चतुर्थी महोत्सव के पावन पर्व पर श्री गणेश शोभायात्रा में गणपति बप्पा मोरया के उद्घघोष और बैंडबाजों की धार्मिक धुनों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा पातालेश्वर पाताली मंदिर में श्री गणेश की प्रतिमा का बिधिवत पूजन-अर्चना कर शुभारंभ हुई।गणेश चतुर्थी महोत्सव पर शोभायात्रा में काली अखाड़ा, हनुमान स्वरुप, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती का रोड शो, गणेश जी, शंकर जी, वालाजी दरबार, देव- देवी प्रतिमा झांकिया, गणपति बप्पा मोरया गाते हुए श्रद्धालू भक्तजनों की टोली, भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ निकली शोभायात्रा पाताली मंदिर, होली चोक, मैन चौराह, बस स्टैंड रोड, मुख्य बाजार, पोस्ट ओफिस रोड, मास्टर मूंगामल तिराह, सेठ भिकारीदास मंदिर रोड, एसबी रोड, मौहल्ला मटिया, वार्ष्णेय स्ट्रीट, मौहल्ला भुर्जीयान, मौहल्ला कोरियान, टंकी रोड, मौहल्ला झाझनराय होती हुई पाताली मंदिर पर पहुंच कर समापन होने के उपरांत भगवान श्री गणेश जी प्रतिमा के लिए पूजा-पाठ कर मंदिर प्रांगण में गणपित बप्पा मोरिया उद्घघोष की गूंज के साथ विराजमान कर स्थापित किया गया। शोभायात्रा के दौरान गणेश भक्तों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान सेवादार प्रभात गुप्ता देशमुख, संजीव पहलवान, संजीव गुप्ता भट्टे वाले, निधीश गुप्ता लोहिया, गोपाल गुप्ता, संजीव वार्ष्णेय घी वाले, बंटी गुप्ता, ललतेश गुप्ता, वीरेन्द्र चौधरी, जोली गुप्ता, सहित काफी संख्या सेवादार मौजूद रहे। शोभा यात्रा के दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राजवली सिंह, एसएसआई रविकरन सिंह सहित पुलिस फोर्स मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button