गडकरी ने एनएचएआई में स्थायी कर्मियों की नियुक्ति वकालत की

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के लिए स्थायी कर्मचारियों की जोरदार वकालत की। वर्तमान में एनएचएआई में लोग प्रतिनियुक्ति पर आते हैं। हालांकि किसी संगठन में स्थायी कर्मचारी के रूप में शामिल होने वाले व्यक्ति में स्वामित्व की भावना नजर आती है। यही कारण है कि एनएचएआई के लिए स्वतंत्र कैडर विकसित करने की जरूरत है।

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि गलतियां हो सकती हैं लेकिन इन्हें सुधारना होगा। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के स्थायी कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण के लिए आईआईटी भेजा जा सकता है।

ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं बढ़ने पर चिंता जताई

इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों के ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएं बढ़ने पर चिंता जताई। वर्तमान में नौ हजार से अधिक ब्लैक सॉपाट चिह्नित किए जा चुके हैं। मंत्रालय ने मार्च 2025 तक देश के सभी ब्लैक स्पॉट को ठीक करने का लक्ष्य रखा है।

अरुणाचल में फ्रंटियर हाइवे के लिए 2249 करोड़ को मंजूरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-913 (फ्रंटियर हाइवे) के लाडा-सरली खंड के निर्माण के लिए 2248.94 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसके साथ ही उन्होंने हाइवे के खरसांग-मियाओ-विजयनगर-गांधीग्राम खंड के निर्माण के लिए भी 1014.59 करोड़ रुपये की अनुमति दी है।

आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी परियोजना

गडकरी ने कहा कि सुरक्षा बलों को तीव्र संचार नेटवर्क प्रदान करने के लिए समर्पित महत्वपूर्ण परियोजना आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहित करेगी। यह ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना पर्यटन, ऊपरी अरुणाचल के कम आबादी वाले क्षेत्रों की जरूरतों और भविष्य में यातायात में वृद्धि की जरूरतों को पूरा करेगी।

गडकरी ने कहा कि ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मोड पर विकसित की जा ही 61.55 किलोमीटर लंबी यह सड़क सामाजिक-आर्थिक विकास और सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।

Related Articles

Back to top button