जी-20: यूके पीएम सुनक और जापान के पीएम किशिदा पहुंचे दिल्ली

नई दिल्ली । जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। दोनों नेताओं का स्वागत किया गया।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण व पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली एयरपोर्ट पर सुनक का स्वागत किया। सुनक बतौर प्रधानमंत्री पहली बार भारत दौरे पर आए हैं।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का भी एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। इस दौरान कलाकारों ने भी दोनों नेताओं के सामने प्रस्तुतियां दी।

उल्लेखनीय है कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम को दिल्ली पहुंच रहे हैं।

Related Articles

Back to top button