G20 Summit 2023: जी20 समिट की सुबह 10 बजे से होगी शुरुआत

G20 Summit: देश की राजधानी दिल्ली आज दुनियाभर के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. पूरी दुनिया की नजरें दिल्ली पर टिकी हैं. कारण साफ है, दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मलेन का आयोजन. दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आज से दो दिवसीय ( 9 सितंबर और 10 सितंबर ) जी-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है. सुबह 10 बजे शिखर सम्मेलन के आगाज के साथ 10.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आज ब्रिटेन, जर्मन, जापान और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. बैठक का यह सिलसिला दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा.

G20 Summit में कौन-कौन से देश शामिल
जी20 19 देशों और यूरोपियन यूनियन यानी ईयू का एक समूह है. जिसमें भारत, अमेरिका, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, मैक्सिको, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, जापान, रूस, अर्जेंटीन, ब्राजील, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button