प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू ब्लॉक मरौरी में बच्चों के लिए बनवाया गया फर्नीचर

पीलीभीत। सामुदायिक सहयोग से प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू ब्लॉक मरौरी में सभी बच्चों के बैठने के लिए उचित फर्नीचर की व्यवस्था की गई है।प्रधानाध्यापक सय्यदा द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया व जनसमुदाय को बच्चों की समस्याओं से अवगत भी किया जाता है इसी क्रम में बच्चों को सर्दी और बारिश के मौसम में ज़मीन पर बैठना पड़ता था जिसको देखकर प्रधानाध्यापक सय्यदा ने मन में ठाना कि वे इन नन्हे मुन्ने बच्चों के बैठने की उचित वयवस्था कर के ही रहेंगी।इसी क्रम में ग्रीष्मावकाश के उपरांत बच्चों की ये व्यवस्था पूर्ण कर दी गईं। विदित हो कि अभी तक प्राथमिक कक्षाओं के लिए शासन द्वारा फर्नीचर की व्यवस्था नहीं की जाती है, जबकि जूनियर कक्षाओं के लिए फर्नीचर की व्यवस्था शासन स्तर पर की जाती है।अगले वर्ष से सभी प्राथमिक कक्षाओं में ये मानक पूरा होने की संभावना है।ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार , डॉक्टर एस के अग्रवाल , एस पी संधू व अन्य जन सेवकों द्वारा कक्षा का फीता काटकर फर्नीचर का उद्घाटन किया गया।बैठने के लिए उचित फर्नीचर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य सभी उपस्थित समाज सेवकों द्वारा इस कार्य की सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button