सड़क हादसे में मृतक छात्राओं का सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

  • प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व शिक्षा महानिदेशक ने जाना घायलों का हाल-चाल

बाराबंकी। बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में मृत 2 छात्राओं के शव थाना मोहम्मदपुर खाला के पर्वतपुर और एक छात्रा का शव मदरहा गांव पहुंचा। जिन्हे श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के लिए आसपास के गांव के सैकड़ो लोग उमड़ पड़े। दिन में करीब 11बजे के आसपास विद्यालय के शिक्षकों की मौजूदगी में पर्वतपुर व मदरहा निवासी छात्राओं का अंतिम संस्कार हुआ। बता दें कि मंगलवार को छात्र-छात्राओं से भरी एक बस तेज रफ्तार के चलते बाइक सवार को बचाते हुए सड़क पर पलट गई थी। हादसे में 3 छात्राओं सहित बस के कंडेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में चार छात्र व दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से दो छात्रों व एक छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं अन्य दो छात्र व एक छात्रा को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसके अतिरिक्त बस में बैठे तकरीबन 25 छात्र-छात्राओं को हल्की फुल्की चोटें आई। जिनका प्राथमिक उपचार नजदीकी सीएचसी में किया गया और बाद में अन्य वाहनों से सभी को उनके घर भेज दिया गया।

(मेडिकल कालेज लखनऊ में मौजूद घायल)
अजय कुमार (13)पुत्र रामसागर उम्र निवासी लोइलीपुरवा, प्रदीप (25)पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी कादिरपुर थाना जहांगीराबाद,ज्योति पाण्डेय (11) पुत्री जयनाथ पाण्डेय निवासिनी पण्डितपुरवा थाना मोहम्मदपुर खाला

(जिला अस्पताल में उपचाराधीन घायल)
गुलशन (13) पुत्र कृष्ण बिहारी, छोटू (8) पुत्र राजकुमार और रागिनी (13) पुत्री कृष्ण बिहारी निवासिनी पर्वतपुर थाना मोहम्मदपुर खाला

(प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व शिक्षा महानिदेशक ले जाना घायलों का हाल)
मंगलवार की देर रात्रि प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एम.के.एस. सुंदरम और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा सड़क दुर्घटना में घायल बच्चों का हाल जाना और मृतक बच्चों के परिजनों से मिल कर सांत्वना जताई। जानकारी के मुताबिक दोनों अधिकारी मंगलवार देर रात बाराबंकी पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अस्पताल सहित पोस्टमार्टम हाउस पहुँचकर हालात का जायजा लिया और घायलों के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button