बहराइच 20 फरवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तृतीय शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत तृतीय मंगलवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सीडीओ रम्या आर, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पयागपुर निवासी श्यामा देवी उर्फ निर्मला पत्नी बेलभद्र द्वारा भूमि पर अवैध के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र पर जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा एसडीएम पयागपुर को तत्काल कौमा मुआयना कर समस्या का समाधान कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मोहल्ला घोसियाना निवासी मोहम्मद अली पुत्र स्व. सालारबख्श द्वारा भूमि की नकल दिलाये जाने से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र पर तत्काल निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले 30 अन्य प्रार्थना-पत्रों में से 05 का मौके पर निस्तारण कराते हुए शेष 25 के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
डीएम मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित न्याय दिलाते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर मा. मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाया जाय। डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न न्यायालयों में प्रचलित वादों का मूल्यांकन कर प्रभावी करते हुए उन्हें निस्तारित कराया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अन्त में सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया।
इस अवसर पर नवागंतुक डीएफओ बहराइच संजय कुमार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश गौतम, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीपीआरओ राशवेन्द्र द्विवेदी, डीपीओ राज कपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर गुप्ता, व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 50 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 10 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 76 में 11, नानपारा में प्राप्त 28 में 03 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 18 में 02 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।