ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से पांच गेंहू की बीघा फसल स्वाहा

हमीरपुर : विकासखंड सुमेरपुर के मवईजार गांव में शनिवार की सुबह ट्रांसफार्मर से निकली विद्युत चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। जब तक आग बुझाई गई तब तक पांच बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल स्वाहा हो गई।
किसान राजेंद्र कुशवाहा ने बताया कि मवईजार में पंचायत भवन के पास उसका निजी नलकूप है। शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में जा गिरी तो उसमे आग लग गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को देकर वह लोग नलकूप चलाकर आग बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक पांच बीघे की फसल स्वाहा हो गई। उसने बताया कि 6 बीघे में गेंहू की फसल थी, जिसमे मात्र एक बीघे की फसल बची है। दमकल गाड़ी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। किसान ने बताया कि इस घटना में उसका करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button