खबर से बौखलाये अपराधियों ने पत्रकार को बेरहमी से पीटा,सरेआम गुंडई हुई सीसीटीवी मे कैद

-पत्रकार की हालत गंभीर,मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई मे जुटी 

उन्नाव। जुए की खबर लिखने पर बौखलाये अपराधियों ने खुलेआम दो पत्रकारो को दौड़ा दौड़ा क़र बेल्टो, लात- घूंसो से जमकर पीटा। जुए की खबर लिखने के बाद बौखलाये अपराधियों ने सरेआम घंटो पत्रकारों के साथ मारपीट की। सरेआम इस गुंडई का वीडियो पास मे लगे एक सीसीटीवी मे कैद हुआ। घटना मे एक निजी अख़बार के पत्रकार का सर फटने से वह बुरी तरह घायल भी हो गया जबकि दूसरे पत्रकार का अपराधियों ने फोन तोड़ दिया। घटना मे घायल एक पत्रकार को CHC शुक्लागंज से ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज क़र लिया है।

गंगाघाट थाना क्षेत्र के कंचन नगर का है। यहाँ के रहने वाले एक निजी अखबर के पत्रकार अश्वनी गौतम के अनुसार कुछ दिन पहले उन्होंने गंगाघाट मे खुलेआम सज रही जुए की फड़ की खबरों को अपने अख़बार मे छापा था। जिससे खुन्नस खाये ज़िला बदर अपराधी मुन्ना माइकल उसका साथ सूरज निषाद अपने आधा दर्जन साथियो के साथ घात लगाक़र बैठा था जैसे ही अश्वनी अपने घर से सामान लाने निकला तभी रास्ते मे उसे घेरकर हमला क़र दिया। बीच सड़क दबंगो ने करीब आधा घंटा तक तांडव किया, पत्रकार को बेल्टो, लात – घूंसो और जान से मारने की नियत से कुर्सियों और सिलेंडर से हमला किया जिसमे अश्वनी का सर फट गया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। बीच सड़क हो रहे इस तांडव की खबर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार योगेंद्र मिश्रा ने ज़ब बनाने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसके साथ भी मारपीट क़र उसका फोन तोड़ दिया। दबंगो की इस दबंगई का वीडियो पास मे लगे एक सीसीटीवी मे कैद हो गया। घटना मे घायल दोनों पत्रकारों का इलाज ज़िला अस्पताल मे चल रहा है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने मे जुट गयी है।

Related Articles

Back to top button