इंजीनियर के घर से 22 लाख की चोरी से लोगो मे दहसत

त्रिलोकपुर|

चोरो के गिरोह ने एक घर के आंगन के सहारे उतर कर घर मे रखा 7 लाख रुपया व बहु बेटियो के लाखो कीमती गहने बर्तन उठा ले गए । इस घटना में 22 लाख रुपयो का नुकसान हुआ पीड़ित
एक कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत जमीन का बैनामा कराने के लिए रुपया घर मे रखा था। पुलिस ने घटना दर्ज कर लिया है। मामला थाना जहांगीराबाद इलाके के ग्राम लोहरवा का है यंहा के रहने वाले स्वराज वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात वह सब लोग घर के अगले कमरे में सो रहे थे बेटा एयर टेल कंपनी में इंजीनियर है जो डियूटी पर था। बेटी स्वेता वर्मा आदिपुर सूरतगंज गयी थी । बताया कि चोरों ने छत पर चढ़ कर आंगन का जिंगला उखाड़ कर घर के अंदर उतर आए और कमरे का ताला तोड़ कर वंहा रखा बख्शा अलमारी पेटी को तोड़ कर बेटी स्वेता बहु अलका वर्मा पत्नी सुधा वर्मा के सोने के कीमती गहने
2 सोने की चैन 3 सोने की अंगूठी सोने की झुमकी जोड़ी झाला गले का माला बुंदा बाला कमरधनी पायल पायजेब समेत कई बड़े गहने जो 15 लाख रुपया कीमत के थे सब उठा ले गए । बताया कि घर रखा 7 लाख रुपया जिसे 240 एयर जमीन ग्राम कटहली में खरीदी थी उसका बैनामा कराने के लिए रखा था । उसे भी उठा ले गए ।

सुबह हुई घटना की जानकारी:

पीड़ित स्वराज वर्मा ने बताया कि वह भी एक कंपनी में इंजीनियर थे रिटायर्ड होकर घर मे ही रहते है। घटना की जानकारी सुबह हो पाई पीड़ित ने बताया कि घर का बिखरा समान देख कर वह अचेत होकर गिर गया घर मे चीख पुकार मच गई । घर के हालात देखकर स्पस्ट हो रहा था कि कई चोरों ने घर मे घंटो रुककर जमकर तलाशी लेकर घटनाको अंजाम दिया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक धनीराम वर्मा ने बताया कि स्वराज वर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

नही होता पुलिस गश्त :

इस बड़ी घटना के बाद लोगो मे दहसत का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कभी पुलिस गश्त को नही आती । बताया कि भयारा गांव में लकड़ी की ठेकियो पर आकर ठेकेदारो के पास बैठ कर वही से लौट जाते है। यही वजह है कि चोर बेखौफ है।

Related Articles

Back to top button