शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में सटोरियो ने अपना नेटवर्क फैलाया

कप्तान साहव आपकी पुलिस सट्टा करने बालो को खुला संरक्षण दे रही है
जिले के एक अधिकारी के संरक्षण में सटोरियो के गुर्गे शाम ढलते ही गिरोह हो जाते है सक्रिय

बदायूं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाको में भी सटटा करने बाले सटोरियो ने अपना नेटवर्क फैला दिया है। जिससे शाम ढलते ही सटोरियो का गिरोह सक्रिय हो जाता है। बाइको पर सवार होकर मोबाइल से सटटा लगा रहे है। जिसमे सवार्धिक शहर व आसपास के लोग अपने गिरोह वनाकर आसपास सटटा की पर्ची व मोबाल में लगाकर युवाओ के साथ खिलवाड़ कर रहे है। सूत्रो से पता चला है। कि जिले के एक अधिकारी का भी सटोरियो को खुला समर्थन मिल रहा है। शहर के लोगो सटटा बंद कराने की बात कही तो उक्त अधिकारी ने सटटा रोकने में सहयोग देने से साफ इंकार कर दिया। पुलिस इस ओर बिल्कुल अंजान बनी हुई है। सूत्रो से पता चला है। कि सार्किल के सदर कोतवाली , सिविल लांइस विनावर कुंवरगांव में एक अधिकारी की मिली भगत के चलते शाम ढलते ही सटारियो को गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है। बाइक लेकर शहर में जगह जगह सट्टा लगाने के लिए अपने गुर्गे भेज कर उनका मोबाइल पर नम्बर बताकर भेज रहे है।

हमारी टीम ने शहर के विभिन्न इलाको में घूम घूमकर जानकारी ली तो कुछ लोगो ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जिले का एक अधिकारी की मिली भगत के चलते ये धंधा खूव फलफूल रहा है। अगर पुलिस चाहे तो एक घंटे में बंद करा सकती है। मगर ऐसा ही कर रही है। सट्टे का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है । जिसे रोकने में विफल साबित हो रही है । देर शाम ढलते ही पूरे शहर में सट्टे की पर्ची लगनी शुरू हो जाती है। और जिसमें युवा पीढ़ी पूरी तरह से सक्रिय। और पुलिस सट्टा कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने से डरती है। बताया जाता है कि पुलिस व सफेदपोस की मिली भगत से यह कारोबार लगातार फल फूल रहा है। जिले के एक अधिकारी को सट्टा कारोबारियो को मोटी रकम जाती है। अधिकारी ने खुला संरक्षण दे रखा है।

इसके चलते सट्टा शहर के लावेला चौक रोडवेज बस स्टेड़ इंदिरा चौक लालपुर खैराती चौक पंजाबी चौक मीरा सराय जालंधर सारी कचहरी रोडवेज प्राइवेट बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे अलापुर रोड पर संमेत शहर में बड़े पैमाने पर जुआ कारोबारियो के खिलाफ आवाज नही उठाते हैं। उन्हें यह अधिकारी मुंह बंद रखने की धमकी देते हैं। कहते हैं जो हम चाहेंगे वही करेंगे। अन्यथा अगर तुमने कुछ कहा तो तुम्हें झूठ मुकदमे में जेल भेज दिया जाएगा। इसी के चलते कारोबारी के सट्टा कारोबारी के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्हें किसी का डर नहीं है इसकी सूचना ऑल अधिकारियों को है । मगर करवाई कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं निवाई जाती हैं। यह धंधा कई माह से लगातार फल फूल रहा है अब तो सत्ता कारोबारी ने अपने अपने- ने गुरुगो को खुलेआम छोड़ दिया है। और उनसे पर्ची मंगाकर गली गली मोहल्ले जाकर सट्टा की पर्ची लिखवा रहे हैं । एवं मोबाइल से मैसेज कर कर उन्हें सक्रिय कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button