मेरठ। आम चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। मंच पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहेंगे।
गठबंधन के बाद पीएम मोदी और जयंत संयुक्त रूप से पहली बार साथ दिखेंगे। प्रधानमंत्री रविवार दोपहर 3.15 बजे रैली स्थल केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान पहुंचेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने शनिवार को रैली स्थल का निरीक्षण कर बताया कि रैली स्थल के पास दो हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री की रैली में अनुसूचित, अति पिछड़े, पिछड़े व सवर्ण समेत सभी जातियों का समन्वय दिखेगा। महानगर, जिला व क्षेत्रीय इकाइयों ने पूरी रणनीति तैयार की है।
रालोद के सभी विधायक रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री की रैली में मेरठ-हापुड़ समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, बागपत की संयुक्त रैली है, इसलिए सभी क्षेत्रों की हिस्सेदारी होगी। रालोद के सभी विधायक पहुंचेंगे। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिंह गठीना का कहना है कि गठबंधन की रैली पूरी तरह सफल रहेगी। सभी की भागीदारी दिखाई देगी।
पहले चरण में आठ लोकसभा सीटों के लिए अब 80 उम्मीदवार
आठ लोकसभा सीटों के लिए हो रहे पहले चरण के चुनाव में अब 80 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। चार प्रत्याशियों ने शनिवार को नाम वापस ले लिया। इनमें सहारनपुर से दो, कैराना व मुरादाबाद से एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। 80 उम्मीदवारों में 73 पुरुष व सात महिला हैं।
अब कैराना में सबसे अधिक 14 व सबसे कम छह-छह प्रत्याशी नगीना व रामपुर लोकसभा सीट में बचे हैं। वहीं दूसरे चरण में चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया है।