आजकल गैजेट्स की भरमार है और हर दिन बाजार में आने वाले नए-नए गैजेट्स लोगों को दीवाना बना रहे हैं। वायरलेस ईयरबड्स की दुनिया में क्रांति हो चुकी है और लोगों को खराब साउंड वाले ईयर बड्स से कब का छुटकारा मिल चुका है। सोनी, एप्पल से लेकर सैंमसंग जैसी कंपनियों ने एक से एक इयर बड्स बाजार में लॉन्च किए हैं। हालांकि फिलहाल चर्चा में लग्जरी फैशन ब्रांड लुइस वुइट्टॉन के ईयरबड्स हैं। कंपनी ने लुइस वुइट्टॉन इयरफोन इस साल मार्च में लॉन्च किए थे और वे अपने असाधारण डिजाइन के कारण तेजी लोकप्रिय रहे हैं।
1.38 लाख का इयरफोन
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार लुइस वुइट्टॉन ईयरफोन की कीमत 1,660 डॉलर यानी 1.38 लाख रुपए है। यह रेड, ब्लू, वॉयलेट, गोल्डेन ब्लैक और सिल्वर कलर्स में उपलब्ध है। हल्के से कर्वड डिजाइन वाला इस ईयरफोन का कवर एल्यूमीनियम फ्रेम का है जिस पर सफायर की परत है। सफायर पर ब्रांड के प्रतिष्ठित मोनोग्राम पैटर्न से फ्लावर’ बना हुआ है। चार्जिंग केस पॉलिश्ड स्टेनलेस स्टील केस है जिस पर लग्जरी ब्रांड का नाम खुदा हुआ है।
शामिल हैं ये सुविधाएं
ब्रांड ने अपने वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट की जानकारी देते हुए लिखा है “लुई वुइटन होराइजन लाइट अप इयरफोन वायरलेस इन-ईयर ऑडियो की दुनिया में नए युग की शुरुआत है। यह यूजर्स के लिए इनोवेटिव, यूजर फोकस्ड फीचर के साथ साथ कलर्स और क्रिएटिविटी भी प्रस्तुत कर रहे हैं। ये खूबसूरत चार्जिंग केस और टैम्बोर होराइजन लाइट अप घड़ी से प्रेरित सिल्हूट के साथ आते हैं। इसके साथ ब्लूटूथ मल्टी पॉइंट शामिल है, जो इसे पहनने वाले व्यक्ति को एक साथ दो अलग-अलग सोर्स से ऑडियो स्ट्रीम करने देता है। कॉल के लिए माइक्रोफ़ोन भी है जो बैकग्राउंड के शोर को कम करता है। इसमें 28 घंटे की बैटरी लाइफ है।