इन सीटों पर 2500 से भी कम वोट से जीती कांग्रेस…

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को बंपर बहुमत मिली है. 230 विधनसभा सीटों में से बीजेपी ने 163 अपने नाम कर ली हैं और एक फिर सत्ता में वापसी का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी सिर्फ 66 सीटों पर सिमट कर रह गई. इनमें से भी 16 सीटें ऐसी रहीं, जहां कांग्रेस की जीत का अंतर ढाई हजार वोट से भी कम का रहा. यानी अगर इन सीटों पर बीजेपी थोड़ा जोर और लगा देती तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस अर्धशतक का आंकड़ा भी न छू पाती.

इनमें से भी 9 सीटें ऐसी थीं, जहां कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एक हजार से भी कम वोटों से जीते. वारासिवनी में कांग्रेस पार्टी सिर्फ 1003 वोट से जीती. यानी चार वोट और कम हो जाते तो हजार से भी कम वोटों से जीती जाने वाली सीट का आंकड़ा 10 तक पहुंच जाता. वहीं कई सीटें तो ऐसी रहीं, जहां मुकाबला आखिरी राउंड तक गया. यहां आखिरी राउंड तक उम्मीदवारों की सांसें अटकी रहीं. हालांकि अंत में चंद वोटों की जीत कांग्रेस पार्टी के इन उम्मीदवारों को मिली.

ये हैं वो सीट जहां कांग्रेस 2 हजार से भी कम वोटों से जीती चुनाव

गोहद में केशव देसाई 607 वोटों से जीते
डबरा में सुरेश राजे 2267 वोटों से जीते
पृथ्वीपुर से नितेंद्र बृजेंद्र सिंह राठौर 1831 वोटों से जीते
सेमरिया से अभय मिश्रा 637 वोटों से जीते
बैहर में संजय उइके 551 वोटों से जीते
वारासिवनी में विवेक विक्की पटेल 1003 वोटों से जीते
परासिया में सोहनलाल बाल्मीक 2168 वोटों से जीते
टिमरनी में अभिजीत शाह 950 वोटों से जीते
हरदा में रामकिशोर दोगने 870 वोट से जीते
भीकनगांव में झूमा सोलंकी 603 वोट से जीतीं
राजपुर से बाला बच्चान 890 वोट से जीतीं
थांदला से वीरसिंह भूरिया 1340 वोटों से जीते
मनावर से हिरालाल अलावा 708 वोटों से जीते
माहिदपुर से दिनेश जैन बोस महज 290 वोट से जीते
तराना से महेश परमार 2183 वोट से जीते
मंदसौर से विपिन जैन 2049 वोट से जीते

Related Articles

Back to top button