सीएचसी से बाइक पर बैठाकर प्रसूता को निजी अस्पताल ले गए

निजी अस्पताल के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही,,अधीक्षक संजय पांडेय

मोहम्मदपुर खाला (बाराबंकी)| सूरतगंज सीएचसी से बाइक पर बैठकर ले जा रहे एक प्रसूता को कैमरे से खोज कर पहचान के उपरांत स्वास्थ्य टीम ने आशा बहू के खिलाफ नोटिस जारी किया है।तो स्पष्टीकरण के उपरांत कार्रवाई किए जाने की बातें बोली है।उधर मानक विहीन चल रहा कृष्णा नर्सिंग होम के विरूद्ध में कार्रवाई की बात कहीं है। तो नोटिस भी जारी की गई है।

सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर के बाद टंडवा गांव की प्रसूता काजल पत्नी रामू प्रसव के लिए गए थी।तो ड्यूटी में तैनात स्टाफ नर्स अकांक्षा रिक्षलिया ने अभी समय होने की बात बोलकर इंतजार किए जाने की बात परिजनों से कहीं। इसी बीच प्राइवेट अस्पताल में सांठगांठ रखने वाली आशा बहू विमला उसे सूरतगंज स्थित कृष्णा नर्सिंग होम ले जाने का दवाब बनाने लगी। कुछ देर बाद अस्पताल का संचालक हिमांशु वर्मा उसे बाइक से लेने सीएचसी गेट पहुंच गया। तभी किसी डा. संजय कुमार पाण्डेय को किसी न मामले से अवगत कराया। तो उन्होंने टीम को गठित करवा कर सीएचसी में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाएं है। जिसमें आशा बहू की पहचान टंडवा पंचायत की विमला के रूप में हुई है। उसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने एक टीम कृष्णा नर्सिंग होम भेजा है। जहां पर प्रसूता का उपचार होता पाया गया है। वहीं निजी अस्पताल के संचालक की मां भी आशा बहू के पद पर ही सूरतगंज में तैनात हैं। इसलिए ही अक्सर आशाएं प्रसूताओं को ले कर निजी अस्पताल पहुंच जाती है। वहीं अधीक्षक ने नोटिस जारी कर आशा बहू से जवाब मांगा है। यह कोई पहला केस नहीं है। इससे पहले भी कई डिलेवरी सूरतगंज कस्बे में संचालित निजी अस्पताल में जा चुकी है। परन्तु साक्ष्य के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस संबंध में अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल संचालक और आशा बहू के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button