16 टीमों से सजी यूपीपीएल, 6 जून से शुरू होगा क्रिकेट का महासंग्राम

विजेता टीम को 5 लाख और उपविजेता टीम को 3 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी

बाराबंकी। यूपी टेनिस क्रिकेट प्रीमियम लीग 6 जून से शुरु होने जा रहा है। यूपी के लखनऊ में 1090 चौराहा, गोमती नगर स्थित ई.एस मिनी स्टेडियम में लीग से जुड़े सभी मैच खेले जायेंगे। इस क्रिकेट प्रीमियम लीग में लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बनारस, भदोही, जौनपुर, बरेली, कानपुर, इलाहाबाद, गोरखपुर समेत 16 टीमें खेलेंगी। विजेता टीम के मालिक को रॉयल एनफील्ड बाइक मिलेगी। साथ ही टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5 लाख और उपविजेता टीम को 3 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। यह जानकारी यूपी टेनिस क्रिकेट प्रीमियम लीग के आयोजक एवं पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मेहताब खान एवं जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद हुसैन (चांद भाई) ने दी।

मंगलवार को नगर के रीगल पैलेस में आयोजित यूपी टेनिस क्रिकेट प्रीमियम लीग (यूपीपीएल) 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन किया गया। कुल 16 टीमों के मालिक, मैनेजर और टीम के कप्तान शामिल रहे। सभी 16 टीम के मालिक ने टीम की टी शर्ट लॉन्च की जिसे टीम के कप्तान ने पहनकर अपनी टीम का प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजक मेहताब खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण, नगरीय क्षेत्रों की उन प्रतिभाओं को मौका मिलेगा जिन्हें कभी बड़े मैच और स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं मिला। उन खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलेगी। ताकि आगे चलकर यह खिलाड़ी जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।

पूर्व क्रिकेट कप्तान राशिद हुसैन ने कहा कि यह टूर्नामेंट एक उम्मीद है, उन खिलाड़ियों के लिए जिन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता है। यूपी टेनिस क्रिकेट प्रीमियम लीग ने उत्तर प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को एक धागे में पिरोने का काम किया है। इस मौके पर अताउर्रहमान, डॉ रहीम सिद्दीकी, पियूष श्रीवास्तव, मनीष सिंह, अजीज अहमद, सद्दाम खान, धीरज सिंह, रंजीत यादव, लोकेश चौहान आदि कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button