निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन ।

बिसवां सीतापुर। तहसील क्षेत्र अतर्गत विकास खंड बिसवां के पड़रिया गांव में इफको – एम सी के सहयोग से हेल्पज इंडिया द्वारा गुरुवार को निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन प्रधान प्रेमा देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में पंजीकृत 487 लोगों का परीक्षण किया गया। इनमें रक्त समूह व खून की अन्य जांच के साथ ही चिकित्सा विशेषज्ञों में शामिल जनरल फिजिशियन रितु परमा स्त्री रोग विशेषज्ञ डा रेणुका मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा रवि चोपड़ा, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा सुरेश श्रीवास्तव द्वारा अन्य मरीजों के साथ लगभग 250 बुजुर्गों का विशेष स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लक्षणों के आधार पर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। इसके अलावा जरूरतमंद बुजुर्गों को वाकिंग स्टिक एवं सहायक उपकरण भी प्रदान किए गए। शिविर में हेल्पेज इंडिया के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक धीरज सिंह, इसको किसान सेवा केंद्र बिसवां के प्रभारी पवन कुमार श्रीवास्तव, इफको एमसी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मृत्युंजय राय के अलावा हेल्पज इंडिया के प्रदीप कुमार, मृदुल गुप्ता, तेगा सिंह, निशांत सिंह, अमरदीप सिंह, नागेंद्र, राजवीर व रितेश आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button