रामसनेहीघाट बाराबंकी।
बुधवार को भिटरिया स्थित वर्षा कंप्यूटर क्लासेस पर पांच दर्जन से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं को निशुल्क बैग का वितरण किया गया।
वर्षा कंप्यूटर क्लासेस के प्रबंधक रामसरन मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को निशुल्क बैग का वितरण किया जा रहा है यही नहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों मे प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है। मंगलवार को पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने बैग व सर्टिफिकेट का वितरण किया। श्री मौर्य के मुताबिक क्लासेस में गरीब व निराश्रित बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिससे वह आगे बढ़कर अपना भविष्य सवार सके।