यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

समय- सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग की डिटेल

समय- सुबह 11 बजे तक

जिले का नाम- वोटिंग प्रतिशत

शाहजहांपुर- 25.05
लखीमपुर खीरी- 29.20
धौरहरा- 29.79
सीतापुर- 29.29
हरदोई- 27.12
मिश्रिख- 27.23
उन्नाव- 27.09
फर्रूखाबाद- 27.88
इटावा- 24.68
कन्नौज- 29.90
कानपुर- 21.36
अकबरपुर- 25.60
बहराइच- 28.63

औसत- 27.12

चाचा नेहरू अस्पताल में बने बूथ पर 92 वर्षीय पिता छोटेलाल को लेकर मतदान के लिए पहुंचे बेटे रजनीश। बुजुर्ग मतदाता छोटेलाल ने कहा कि वे लंबे समय तक पुलिस सेवा में कार्यरत रहे मतदान का पर्व देश के गौरव का पर्व है इसमें शामिल होकर खुशी हो रही है। हर बार उत्साह पूर्वक मतदान का सहभागी बन। समाज को मतदान के पर्व में शामिल होना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

मतदान को लेकर लिखा रोचक स्लोगन
कानपुर के इंदिरा नगर में एक दुकान के बाहर मतदान को लेकर लिखा रोचक स्लोगन

‘इस बार 400 पार’ को बताया हार का नारा
कानपुर: छावनी विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने जाजमऊ के डीटीएस इंटर कॉलेज में परिवार के साथ किया मतदान। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे को गलत बताया। वह बोले कि जनता ने बीजेपी के नारे को बदल कर 400 हार कर दिया है। साथ ही बोला कि उन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिए परिवार के साथ वोट किया है।

उन्नाव में मतदान प्रतिशत प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

उन्नाव में मतदान प्रतिशत प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक
27.09%

भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी
लखीमपुर : निघासन में अपने बनवीरपुर पोलिंग बूथ पर वोट डालकर निशान दिखाते भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी

कानपुर में 11 बजे तक मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी अपडेट 13 मई 2024 कानपुर नगर।
11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत
कानपुर लोकसभा- 21.36 %
अकबरपुर लोकसभा-25.63 %

उन्नाव में 9 बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान

फर्रूखाबाद में 9 बजे तक 13.15 प्रतिशत मतदान

इटावा में 9 बजे तक 7.06 प्रतिशत मतदान

कन्नौज में 9 बजे तक 14.23 प्रतिशत मतदान

कानपुर में 9 बजे तक 7.84 प्रतिशत मतदान

अकबरपुर में 9 बजे तक 12.16 प्रतिशत मतदान

शिवाजी इंटर कालेज केशव नगर आदर्श मतदान केंद्र के बाहर भाजपा के बस्ते पर बैठे पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित, राजेन्द्र अवस्थी व अन्य।

अकबरपुर लोकसभा का मतदान प्रतिशत पिछले बार की अपेक्षा बढ़ा:
अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान की रफ्तार अच्छी रही। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाता पहुंचते रहे और कतार में खड़े होकर मतदान किया। पिछली बार की अपेक्षा इस बार शुरुआती दो घंटे में मतदान प्रतिशत अधिक रहा। वर्ष 2019 में अकबरपुर लोक सभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक मतदान 8.40 प्रतिशत हुआ था। इस बार शुरुआती सुबह के दो घंटे का वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 12.7 रहा।

कानपुर: सुबह दगा दे गई 40 ईवीएम
कानपुर: सुबह मतदान शुरू होने पर 40 ईवीएम खराब हो गईं। इससे मतदान बाधित रहा। पनकी गंगागंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं। गोविंदनगर- 2, आर्यनगर 2, किदवईनगर 5, कैंट 2, बिठूर 4, कल्याणपुर 4, महाराजपुर 11, घाटमपुर 5, बिल्हौर में 5 ईवीएम खराब हो गईं। वहीं 37 वीवीपैट भी खराब हो गईं।

सपा ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप
समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट के तिर्वा में बूथ संख्या 475, 476, 477, 478 में फर्जी मतदन का आरोप लगाया है। सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा- भाजपा के चेयरमैन सहित कई सारे कार्यकर्ता बूथ के अंदर घुस गए है, कर रहे फर्जी मतदान।

इन नंबर्स पर कर सकते हैं गड़बड़ी की शिकायत
मतदान से संबंधित शिकायत प्रदेश स्तर पर टोल फ्री नंबर – 18001801950 और जिला स्तर पर 1950 पर काल कर कराई जा सकेगी दर्ज।

यूपी के चौथे चरण की 13 सीटों में मतदान:
यूपी के चौथे चरण की 13 सीटों में मतदान:
सबसे कम मतदान शाहजहांपुर (करीब 6 प्रतिशत)
सर्वाधिक मतदान सीतापुर और कन्नौज (14 प्रतिशत पार)

13 सीटों पर औसत मतदान 11.67 प्रतिशत है।
बहराइच में सुबह 9:00 बजे तक 14.20 % मतदान
बहराइच में सुबह 9:00 बजे तक 14.20 % मतदान

हरदोई में 12 तो मिश्रिख में 13 प्रतिशत वोटिंग
हरदोई। हरदोई 31 सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र हरदोई के लिए सोमवार की सुबह 7:00 से शुरू हुए मतदान में हरदोई लोकसभा क्षेत्र में 9:00 बजे तक 12.23 प्रतिशत वोटिंग हुई वहीं 32 सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र मिश्रिख में 13.7% वोटिंग हुई है।

एटा में प्रातः 09बजे तक मतदान प्रतिशत
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जनपद एटा में प्रातः 09बजे तक मतदान प्रतिशत

103 अलीगंज विधानसभा में मतदान प्रतिशत

09 बजे तक – 13.89 प्रतिशत

Related Articles

Back to top button