बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा के पहले दिन 14 विद्यार्थी गैरहाजिर

हमीरपुर : गुरुवार से शुरू हुई बीए, बीएससी, बीकाम एमए, एम काम की सेमेस्टर परीक्षाओं में विद्यार्थियों की तलाशी के बाद महाविद्यालयों में प्रवेश दिया गया। वहीं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आनलाइन परीक्षा कराई गई। इस दौरान पहले दिन 14 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे।
मुस्करा विकासखंड क्षेत्र के गहरौली में संचालित स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय के प्राचार्य डा. लोकेंद्र पांडेय ने बताया कि सुबह पाली में एमए हिंदी व राजनीतिक विज्ञान तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 18 छात्राएं पंजीकृत थी। वहीं शाम पाली में एमए हिंदी व राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 22 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था। जिसमे सभी उपस्थित रहे। बिंवार के हरपाल सिंह कन्या मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेंद्र बहादुर ने बताया कि सुबह पाली में 19 छात्र-छात्राओं की परीक्षा होनी थी। जो सभी मौजूद रहे है। वही दोपहर पाली में सात छात्रों ने परीक्षा दी तो शाम पाली में 15 छात्रों को देनी थी। जिसमें दो अनुपस्थिति रहे।इसी प्रकार हीरानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अभिनन्दन सिंह ने बताया कि सुबह पाली में 51 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें तीन अनुपस्थिति रहे। वही दोपहर पाली में छह छात्राओ ने परीक्षा दी। शाम पाली में आयोजित हुई में 51 के सापेक्ष एक ने परीक्षा छोड़ दी। अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय लोदीपुर निवादा के प्राचार्य डा. शिवमंगल तिवारी ने बताया कि कुल 163 छात्र-छत्राएं पंजीकृत थे। जिसमें आठ अनुपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button