वाहन समेत चार कछुआ तस्करों को पुलिस ने दबोचा

जगदीशपुर अमेठी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने वाहन समेत चार कछुआ तस्करों को धर दबोचा। पकडे गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने वन जीव संरक्षण अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
थानाक्षेत्र के अंतर्गत पूरे भगवानदीन गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के निकट उस वक्त आसपास के लोगो मे हडकंप मच गया जब वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए एक वाहन को रोककर उसमे तलाशी लेने पर विभिन्न प्रजाति के 498 अदद कछुओं को बरामद किया ।

वहीं वाहन मे बैठे चार लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ के पश्चात उन्होने अपना नाम राजेश कुमार व दूसरे ने माइकल निवासीगण गांधीनगर पालपुर थाना जगदीशपुर व तीसरे ने अपना नाम बब्बन निवासी मुबारक पुर थाना जगदीशपुर व चौथे अभियुक्त ने राज बहादुर निवासी चतुरीपुर मजरे मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी बताया।पकडे गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जामो व जगदीशपुर मे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिनकी तलाश मे पुलिस अर्से से लगी हुई थी इन चारो अभियुक्तों को पकडने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा ।इस संबंध मे कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि बरामद कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दस लाख रुपए बताई जा रही है पकडे गए वाहन को सीज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button