40 वीं बैड-मिटन प्रतियोगिता में बाराबंकी पुलिस को मिले गोल्ड सहित चार पदक

बाराबंकी। जनपद मुरादाबाद में उ0प्र0 पुलिस 40 वीं बैड-मिटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सिविल पुलिस के कुल 08 जोन, पीएसी के 03 जोन व जीआरपी जोन तथा रेडियो जोन सहित 13 जोन की टीमों के 250 महिला व पुरूष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । उक्त टूर्नामेन्ट में जिले में नियुक्त रेडियो निरीक्षक अशोक गुप्ता, मीडिया सेल प्रभारी निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय, टीएसआई आनन्द सिंह द्वारा लखनऊ जोन की तरफ से भाग लिया गया। जहां टूर्नामेन्ट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीएसआई आनन्द सिंह को गोल्ड व सिल्वर मेडल और नि0 धर्मराज उपाध्याय को एक सिल्वर व रेडियो निरीक्षक अशोक गुप्ता को एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ। बुधवार आज को उक्त सभी खिलाड़ी व पुलिस अधिकारी अपने-अपने मेडल के साथ जिले में पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने तीनों विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नाराय़ण सिंह ने भी तीनों विजेता खिलाड़ियों को पदक मिलने की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button