चोरी की 14 बाइक संग चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोर गिरफ्तार

कोतवाली व एसओजी टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी के वाहनों की करते थे बिक्री

बलिया। शहर कोतवाली व एसओजी टीम ने शुक्रवार की रात राम जानकी मंदिर मकदूमही के पास से चार अन्तर्राज्यीय बाइक चोरो को गिरफ्तार किया। वही उनके निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक को बरामद किया। इसका खुलासा शनिवार की सुबह कोतवाली में पुलिस द्वारा किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम व पता क्रमशः आयुष कुमार पुत्र हरिहर कुमार निवासी बडकी नैनीजोर थाना नैनीजोर बक्सर बिहार, छोटू कुमार पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी बडकी नैनीजोर थाना नैनीजोर बक्सर बिहार, विशाल कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी राजापुर थाना सिमरी बक्सर बिहार, शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी बडका ढकईच थाना कष्णा ब्रहमपुर बक्सर बिहार बताया गया।

आपको बता दे कि कोतवाली व एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे राम जानकी मंदिर मकदूमही के पास चोरी की बाइक के साथ खड़े है। सूचना पर विश्वास करते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार चोरों को पकड़ लिया। जबकि एक भागने में सफल रहा। जिसका नाम प्रकाश प्रसाद पुत्र सुनील प्रसाद निवासी ग्राम डुमरी थाना सिमरी बक्सर बिहार बताया। इनके पास से पहले चोरी की चार बाइक बरामद किया। फिर इनके निशानदेही पर शिवरामपुर घाट पर बने निर्माणाधीन मंदिर से 10 बाइक बरामद किया। इस प्रकार कुल 14 बाइक बरामद किया। बताया गया कि साहब हम सभी लोग आपस में मिलकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात्रि में गाड़ियों की चोरी करते है और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर 6000 से 10,000 रुपये तक बेच देते है । हम लोग मिलकर काफी समय से बाइक चोरी कर रहे है। हम लोगो का यही धन्धा है।

Related Articles

Back to top button