दो बाइकों की भिड़ंत में शिक्षक समेत चार घायल, दो उरई रेफर

हमीरपुर : मुस्करा कस्बे स्थित एक इंटर कालेज के पास दो मोटरसाइकिलों की भिडंत में शिक्षक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें दो लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर मेडिकल कालेज उरई के लिए रेफर कर दिया है।
कस्बे निवासी 38 वर्षीय अभिषेक राजपूत पुत्र रूपा राजपूत ने बताया कि वह हमीरपुर रोड स्थित रानी अवंतीबाई बालिका इंटर कालेज में अध्यापक हूं। शनिवार को अपने सहयोगी अध्यापक 40 वर्षीय सुमित्रानंदन पुत्र कालीचरण निवासी गुंदेला के साथ बाइक से विद्यालय जा रहे थे। तभी मुस्करा-हमीरपुर मुख्य मार्ग में स्थित बालिका इंटर कालेज के गेट के सामने जैसे ही विद्यालय के अंदर जाने के लिए मुड़े तो सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें सुमित्रानंदन घायल हो गए।वहीं हमीरपुर की तरफ से आ रही बाइक में सवार राठ के टिकरिया गांव निवासी दो भाई 17 वर्षीय रईस पुत्र मुन्ना खान व 19 वर्षीय सहीद पुत्र मुन्ना खान गिरकर घायल हो गए। सहीद ने बताया कि वह हम दोनों इमलिया के पास किसी गांव से रामलीला के कार्यक्रम में अभिनय कर वापस अपने घर जा रहे थे। बताया कि दोनों भाई रामलीला में नृत्य करते हैं। कहा कि अचानक सामने से मोटरसाइकिल आ जाने पर अनियंत्रित होकर दोनों मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। चारों घायल बाइक सवारों में से केवल सुमित्रानंदन ही हेलमेट पहने हुए थे। जिसके चलते उनकी सिर पर चोट लगने से बचत हो गई। जबकि पैर में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस की घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डा. शरद विश्वकर्मा ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया और सुमित्रानंदन एवं रईस की हालत को नाजुक देखते हुए उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button