विवाहिता का धर्म परिवर्तन कराने वाले काजी समेत चार गिरफ्तार

हमीरपुर : विवाहिता का धर्म परिवर्तन कराने के बाद मुस्लिम युवक ने जबरन उससे निकाह कर लिया था। वहीं निकाह कराने वाला काजी मुश्ताक समेत मतांतरण व निकाह में सहयोग करने वाले मुस्लिम युवक अनीस के पिता, चाचा व बहनोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला के बयान के आधार पर ही सभी के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने की धारा बढ़ाते हुए पांचों को जेल भेज दिया गया। उधर, पीड़ित महिला को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है।

मुस्करा थाने के एक गांव निवासी युवक की तीन वर्ष पहले राठ में रहने वाली युवती के साथ शादी हुई थी। पीड़ित पति ने बताया कि बिंवार के छानी गांव में दुकान खोल रखी है और वहीं किराये का घर लेकर रहता था। इस बीच थाना ललपुरा के भुजपुर गांव निवासी अनीस खां से मित्रता हो गई जोकि बीएससी का छात्र भी है। पति के अनुसार बीते दिसंबर में पत्नी अनीस खां के साथ चली गई थी। इस मामले की रिपोर्ट बीते छह दिसंबर को बिंवार थाने में तहरीर देकर जबरन विवाह के लिए उकसाना व अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज की थी। पति ने बताया कि अचानक उसकी पत्नी का मुस्लिम रीति-रिवाज से काजी मुश्ताक अहमद का निकाह कराए जाने का वीडियो इंटरनेट में प्रचलित हुआ। जिसमें काजी पत्नी का मतांतरण कराकर अनीस से निकाह कराते दिखाई दे रहा था। इसे लेकर पुलिस ने शनिवार की देररात महिला व अनीस को घाटमपुर के इंट-भट्टे से गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद अनीस को बिंवार थाने व महिला को वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया था। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने काजी मुश्ताक को बसवारी गांव के मोड़ से दबोच लिया। इसके अलावा अनीस के पिता राजू खां, चाचा बशीर व बहनोई खलील पुत्र नत्थू को गांव भुजपुर से गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं खलील व बशीर निकाह होने के दौरान गवाह के रूप में मौजूद थे। इस बाबत बिंवार थाना प्रभारी राकेश सरोज ने बताया कि पांचों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद महिला के बयान के आधार पर मतांतरण की धारा बढ़ाते हुए जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button