असम में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त मणिपुर में रहने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

गुवाहाटी। असम के कार्बी आंगलोंग जिले के डिल्लई पुलिस थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से तकरीबन 16 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कर मणिपुर के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ड्रग्स जब्ती के लिए पुलिस प्रयासों की सराहना की।

1.652 किग्रा संदिग्ध हेरोइन से भरे 130 साबुन के डिब्बे बरामद
कार्बी आंगलोंग जिले के पुलिस अधीक्षक संजीब कुमार सैकिया ने बताया कि नियमित वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों वाली वैन को रोका गया। जांच के बाद पुलिस ने वैन से 1.652 किग्रा संदिग्ध हेरोइन से भरे 130 साबुन के डिब्बे बरामद किए गए। बक्से वाहन के गुप्त चैंबर में रखे थे और पड़ोसी राज्य के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य अभियान में दो लोग गिरफ्तार
एक अन्य अभियान में डिल्लई में लाहौरिजन में वाहन को रोका गया ओर इसमें से 334.83 ग्राम हेरोइन से भरे 28 साबुन के डिब्बे बरामद किए गए। यहां भी पड़ोसी राज्य के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मणिपुर के रहने वाले आरोपित पड़ोसी राज्य से प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे। उन्होंने कहा कि वे देश के अन्य हिस्सों में ड्रग्स की आपूर्ति के लिए कार्बी आंगलोंग को ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में उपयोग करते हैं।

Related Articles

Back to top button