राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने नए टर्मिनल भवन का भी निरीक्षण किया।
हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु से जुड़ा है राजमुंदरी
दरअसल, राजमुंदरी भारत के तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है और आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी है। राजमुंदरी एयरपोर्ट 1223.46 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। राजमुंदरी वर्तमान में तीन शहरों यानी हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है और प्रति सप्ताह 126 उड़ानों की आवाजाही संभालता है।
4065 वर्ग मीटर में फैला टर्मिनल भवन
हवाई अड्डे का वर्तमान टर्मिनल भवन 4065 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। जो व्यस्त समय के दौरान 225 यात्रियों और सालाना चार लाख यात्रियों की सेवा करने में सक्षम है। एयरपोर्ट पर दो एटीआर-72 और चार ए-320 की पार्किंग का इंतजाम है।
350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा विस्तार
इस एयरपोर्ट पर यात्री यातायात की तेज बढ़ोतरी और मौजूदा टर्मिनल भवन को देखते हुए 17,029 वर्ग मीटर के अतिरिक्त क्षेत्र में टर्मिनल भवन का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। राजमुंदरी एयरपोर्ट का विस्तार 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग का कुल क्षेत्रफल 21,094 वर्गमीटर हो जाएगा, जो पीक आवर्स के दौरान 2100 यात्रियों और सालाना 30 लाख यात्रियों को सेवाएं दे पाएगा।
एयरपोर्ट के प्रस्तावित विस्तार में मिलेंगी ये सुविधाएं
एयरपोर्ट के प्रस्तावित विस्तार में 28 चेक-इन-काउंटर, आगमन के लिए चार कन्वेयर बेल्ट, आठ एक्स-बीआईएस मशीनें, तीन एयरोब्रिज और पर्याप्त संख्या में एफ एंड बी और रिटेल आउटलेट जैसी यात्री सुविधाएं होंगी। इस नए टर्मिनल भवन में सुगम्य भारत अभियान के मानकों के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। एयरपोर्ट का शहर की तरफ का क्षेत्र भी 600 कारों की पार्किंग के लिए अपग्रेड किया जाएगा।