निगम द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल की जयंती सुशासन दिवस पर 25 को होंगे विविध कार्यक्रम

नगर पालिक निगम! भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 25 दिसम्बर को नाना-नानी दादा-दादी पार्क में प्रात:9 बजे जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की उपस्थिति में अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन प्रारंभ कर सुशासन स्थापना करने का संकल्प के दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा निगम के श्रध्देय मोतीलाल वोरा सभागार में शाम 5 बजे से अटल जी की कविता का पाठ,अटल विचार संगोष्ठी,निबंध स्पर्धा आदि का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधयों के अलावा अन्य प्रबुद्ध जन भाग लेंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने 25 दिसम्बर दिन सोमवार के सुशासन दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु मोहेंद्र साहू उपायुक्त को नोडल अधिकारी एवं दिनेश नेताम कार्यपालन अभियंता को सहायक नोडल अधिकारी सहित अधिकारियों/कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी है।कार्यक्रम के दौरान सुशासन दिवस साफ-सफाई की एवं देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश सुशासन दिवस पर दिया जाएगा।साफ-सफाई की एवं देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाये रखने का संदेश दिया जावेगा।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button