पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को कप्तानगंज चीनी मिल चलवाने हेतु विकल्पों का सुझाव दिया 

चीनी मिल को राज्य सरकार के पक्ष में दश वर्ष तक बंधक रखकर एवं किसानों, मज़दूरों के संयुक्त शेयर योगदान पर विचार करने का दिया सुझाव 

कुशीनगर जनपद के दो लाख दश हज़ार गन्ना काश्तकारों के लिए विशेष आपूर्ति नीति बनाने का भी आग्रह किया 

जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भ्रष्टाचार एवं नगर निकायों में धन के अपव्यय की राज्य स्तरीय टीम से जाँच कराने का किया अनुरोध 

रामकोला के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता मदन गोविन्द राव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात कर कप्तानगंज चीनी मिल को चलाने, गन्ना किसानों एवं कर्मचारियों के बकाए का भुगतान कराने सहित नगर निकायों में हो रही अनियमितता पर रोक लगाने तथा नव निर्माण हेतु प्राथमिकता के आधार पर धन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया श्री राव ने बंद पड़ी कप्तानगंज चीनी मिल को चलाने हेतु अनेक विकल्पों को अपनाने का सुझाव भी दिया

पूर्व विधायक ने राज्य सरकार द्वारा चीनी मिल को दश वर्षों के लिए बन्धक रखकर सरकारी वित्त पोषण से वर्तमान मालिकों से ही चीनी मिल चलवाने के व्यवहारिकता पर विचार करने का आग्रह किया 

 इसके अतिरिक्त अन्य विकल्पों जैसे बैंक से लोन दिलाने अथवा किसानों मजदूरों के अंशदान को शेयर में तब्दील कर उत्पादन प्रक्रिया शुरू कराने की संभावना तलाशने पर विचार करने का सुझाव दिया श्

श्री राव ने कुशीनगर जनपद में गन्ना आपूर्ति करने वाले लगभग दो लाख दश हज़ार गन्ना किसानों की विशाल संख्या तथा 85% छोटे जोत वाले किसानों की संख्या को देखते हुए कुशीनगर के लिए गन्ना आपूर्ति हेतु विशेष सट्टा नीति बनाने का भी आग्रह किया तथा चीनी मिलों की उत्पादन क्षमता के मांग को ध्यान में रखकर पाँच सौ कुंतल से कम आपूर्ति करने वाले गन्ना काश्तकारों की सुविधा के हिसाब से अन्य चीनी मिलों को आवंटित करने का आग्रह किया जिससे छोटे-बड़े गन्ना काश्तकारों को समय से सप्लाई टिकट प्राप्त हो सके 

रामकोला नगर पंचायत में दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना में नाला निर्माण हेतु अवमुक्त धन की लूट की राज्य स्तरीय टीम से जांच कर कर जल निकासी हेतु अभिलंब मानक के अनुसार नाला निर्माण करने की मांग किया साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में धांधली एवं भ्रष्टाचार के तरफ भी मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया एवं जनपद में कुछ प्रमुख संपर्क एवं ग्रामीण मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर बनवाने की मांग किया मुख्यमंत्री जी ने बातों को गंभीरता से सुना तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया

Related Articles

Back to top button