पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की काली कमाई जब्तपूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति 

लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सपा नेता व पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों की सूची में मुंबई के छह फ्लैटों को भी शामिल कर लिया है। इन फ्लैटों पर ईडी की लखनऊ व मुंबई की टीमों ने सोमवार को छापेमारी कर कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।

ईडी ने अब इन फ्लैटों को जब्त करने की विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। छापेमारी के लिए लखनऊ से गई टीम ने अभी मुंबई में ही डेरा डाल रखा है। खनन घोटाले के आरोपित प्रजापति के मुंबई स्थित ये फ्लैट उनके बेटों अनुराग, अनिल व बहू शिल्पा तथा पूजा के नाम पर खरीदे गए थे।

ईडी की टीमों ने मंगलवार को मलाड़ व बोरीवली क्षेत्रों की क्रिंसेंट व बाला जी कारपोरेट्स सोसायटी में स्थित इन फ्लैटों की सही कीमत पता की है। इन्हें करीब 15 करोड़ रुपये में खरीदे जाने की जामकारी मिली है।

बिल्डरों को यह धनराशि किसके बैंक खाते से भेजी गई थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। फ्लैटों को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रजापति के विरुद्ध खनन घोटाले को लेकर वर्ष 2021 में आय से अधिक संपत्ति तथा मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने जांच शुरू की थी। ईडी अब तक प्रजापति के कुनबे के 57 बैंक खातों सहित 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की चुका है।

Related Articles

Back to top button