विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में पूर्व सांसद एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बलराज पासी ने शपथ कराकर बांटे प्रमाण पत्र

पीलीभीत। अमरिया में पीलीभीत lपूर्व सांसद नैनीताल–बहेड़ी लोकसभा एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त उत्तराखंड सरकार बलराज पासी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान” के अंतर्गत पीलीभीत बहेड़ी संसदीय क्षेत्र की विधानसभा पीलीभीत स्थित अमरिया ब्लॉक की ग्रामसभा सरदार नगर एवं अमरिया में सरकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए कहां की प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने प्रत्येक वर्ग का सम्मान करते हुए सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव ना करते हुए सबका साथ सबका विकास किया है पासी ने कहा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत बगैर भेदभाव प्रधानमंत्री आवास .अंत्योदय कार्ड. उज्जवला गैस. योजना निशुल्क शौचालय आयुष्मान कार्ड किसान सम्मन निधि जैसी विभिन्न योजनाओं को लागू करके जनहित का कार्य किया है पासी ने कहा प्रदेश सरकार ने गुंडा तंत्र पर पूरी तरीके से लगाम लगाकर प्रदेश राम राज्य स्थापित करने का प्रयास किया है इस अवसर पर मोदी के पंच प्रण की शपथ दिलाई, एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनलाभ कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अमरिया सरदार निशान सिंह, ग्राम प्रधान मिन्हाजउद्दीन खां, ग्राम प्रधान मो. हनीफ, ग्राम प्रधान जीसुख लाल, बीसीसी मो. ताहिर, अध्यक्ष मेला कमेटी अमरिया चंद्र प्रकाश गुप्ता, दौलतराम, उवेश खां, सहित समस्त विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button