मेहनत और लगन से ही हासिल कर सकते हैं मुकाम, दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं, राय
तिलोई अमेठी। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है मेहनत व लगन से किए गए सभी काम सार्थक होते हैं इसमें कहीं कोई बाधा नहीं आती।उक्त उदगार अमेठी, रायबरेली,सुल्तानपुर जनपद के वरिष्ठ नेत्र सर्जन व अमेठी जनपद के पूर्व उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला रेफरल अस्पताल तिलोई के पूर्व सीएमएस डॉ0 एस0 एन0 राय ने आज सिंहपुर विकास क्षेत्र के फूला गांव में स्थित दिव्यांग विद्यालय में बच्चों को कंबल वितरण के दौरान व्यक्त किया।उन्होंने पिछले कई अर्से से संचालित उक्त विद्यालय की प्रशंसा की और उसमें पढ़ने वाले बच्चों के लिए आज शीतलहर में उन्होंने कंबल देकर के उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह मेहनत और लगन से जिस तरह का कार्य कर रहे हैं उसमें दिव्यांगता किसी कीमत पर आड़े हाथों नहीं आएगी उनकी मेहनत निश्चित ही एक दिन मुकाम पर उन्हें पहुंचायेगी।प्रबंधक चंद्रशेखर शुक्ला से भी उन्होंने अपील किया की आंखों की किसी प्रकार की कोई समस्या के लिए वह हमेशा आपके विद्यालय के लिए वर्ष 2003 से विद्यालय का सहयोग किए हैं तथा बच्चों के नेत्रहीनता का परीक्षण करके उनके प्रमाण पत्र भी बनाए हैं।बच्चों ने डॉक्टर राय की उपस्थिति पर बहुत ही खुशी प्रकट करते हुए इंग्लिश,हिंदी, संस्कृत में अपने शिक्षा का ज्ञान अर्जित कराया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री शुक्ला नेत्र सर्जन डॉ0 एस0एन0 रॉय का आभार व्यक्त किया व कहा कि विद्यालय की शुरुआती दौर में उन्होंने पहली बार दिव्यांगता का प्रमाण पत्र विद्यालय में आकर के बनाया है तथा स्कूल में ही स्वास्थ कैंप किया है बच्चों को दवाइयां दी है डॉ0 राय का पूरा सहयोग रहा है और आगे भी रहेगा।
श्री शुक्ला ने बच्चों से बताया कि डॉक्टर सुन रहा है जब सिंहपुर के चिकित्सा अधिकारी हुआ करते थे तब विद्यालय में आकर के खुद प्रत्येक सप्ताह बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते थे उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा में कभी कोई कमी नहीं आने दिया है।यही नहीं जिले पर रहकर भी उन्होंने दिव्यांग बच्चों के लिए हमेशा प्राथमिकता के तौर पर काम किया है।प्रबंधक श्री शुक्ल ने बताया कि हम खुद दिव्यांग है लेकिन आप सभी के सहयोग से दिव्यांग बच्चों का कारवां लेकर के चल रहे हैं और जब तक आप सबका सहयोग मिलता रहेगा तक यह चलता रहेगा।इस अवसर पर आपट्रोमीट्रिस्ट आकाश श्रीवास्तव,विनोद त्रिपाठी, राजकुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।