बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इंडी गठबंधन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी 

पटना।  बिहार में इंडी गठबंधन में दरार की खबरें फिर आने लगी हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने तो यहां तक कह दिया कि लालू यादव ने नीतीश कुमार से दूरी भी बना ली है। वहीं, लालू यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के साथ सबकुछ सही चल रहा है। हालांकि, उनके चेहरे पर थोड़ी नाराजगी भी दिख रही थी। दूसरी ओर, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने इंडी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार दिया है।

नीतीश कुमार के पुराने दोस्त जीतन राम मांझी ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, “देश आज आगे बढ़ रहा है। चाहे विज्ञान की बात हो या जी20 (G20) की। आर्थिक दृष्टिकोण से भी सबकुछ सही है। नरेंद्र मोदी जी के हाथों में हर तरह से हिंदुस्तान सुरक्षित है।”

‘हम सौभाग्यशाली हैं कि…’

एनडी में सीटों के बंटवारे के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम एनडीएम के पार्टनर हैं। यहां किसी प्रकार की कोई इफ-बट नहीं है। हालांकि, उन्होंने सीटों के बंटवारे पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने सवाल को ये कहकर टाल दिया कि सीट शेयरिंग की चर्चा मीडिया में नहीं होती है।

‘उनका कोई हिसाब नहीं है…’

इंडी गठबंधन में खींचतान की खबरों पर जीतन राम मांझी ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “हम तो यही कह रहे हैं कि घमंडिया गठबंधन में उनका कोई हिसाब नहीं है। आपस में विवाद है। एक को पहले प्रधानमंत्री का सपना दिखाकर सेनापति की कुर्सी दिखा दी। घमंडिया गठबंधन आपस में टूट गया है। दो चार दिन के अंदर उनका कोई अस्तित्व नहीं रहेगा।”

उन्होंने फिर दोहराया कि (एनडीए) यहां कोई समस्या नहीं है। सब अपने आप में काम कर रहे हैं। एनडीए की जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button