बहराइच के पूर्व सांसद ने मिहींपुरवा में भाजपा कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

मिहींपुरवा बहराइच- बलहा विधानसभा अन्तर्गत मिहींपुरवा के मोदी अतिथि भवन में भाजपा के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संसद का सत्र शुरू हो जाने के कारण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे बहराइच के पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने नव निर्वाचित सांसद डा आनन्द कुमार गोंड के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संपन्न हुये लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा आनन्द कुमार गोंड को जीत दिलाने में सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुये कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। और अभी तक हमारी सरकार का नारा था सबका साथ सबका विकास लेकिन इसमें अब बदलाव की आवश्यकता है। अब नारा जिसका साथ उसका विकास होना चाहिए मुख्य अतिथि ने भाजपा के शिव कुमार शुक्ल मनोज गोंड रमेश चन्द्र शुक्ल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button