वन क्षेत्राधिकारी कमाल अहमद सिद्दीकी नही उठाते फोनहरियाली को उजाड़ कर रेगिस्तान बनाये जाने का किया जा रहा प्रयास

बिसवा .सीतापुर– तहसील क्षेत्र के सकरन् इलाके मे पड़ने सकरन थाना क्षेत्र में वन माफियां की सक्रियता के चलते देर रात हरियाली को उजाड़ कर रेगिस्तान बनाये जाने का प्रयास जोरो पर है। रात के अंधेरे में हरे भरे पेंडो पर लकड़कट्टे आरा चलाकर हरियाली को उजाड़ रहे है। इसके चलते राज्य सरकार की प्रति वर्ष पौधरोपड की मुहिम बेमानी साबित हो रही है। लकड़कट्टो के द्वारा अंजाम दिये जा रहे मामले उजागर होते है तो नागरिक पुलिस और वन विभाग के करिंदे मिलकर कुछ पेड़ो का कटान दिखाकर जुर्माना या फिर मुकदमा कर पूरे मामले पर लीपा पोती कर पूरा मामला रफा दफा कर अपने कर्तव्यो को पूरा कर लेते है ।
मिली जानकारी के अनुसार सकरन थाना क्षेत्र के सेमराखुर्द गाँव के निवासी दीपक अवस्थी की दो बीघा जमीन पर लगी बाग मे आम,शीशम,गूलर, अर्जुन,जामुन के आधा सैकड़ा पेंड़ बीती रात जालिमपुर बरबटा निवासी ठेकेदार द्वारा बिना परमिट बनवाए कटवा लिया गया।सूत्रों की माने ठेकेदार का नाम ओम प्रकाश बताया जा रहा है। जबकि यह बाग बगल मे स्थिति पुलिस चौकी मोहलिया से कुछ ही दूरी पर बताई जा रही है । मजेदार बात यह है कि पूरी रात पेंड़ कटते रहे और लकड़ी से भरी ट्रालियां सड़क पर दौड़ती रहीं लेकिन चौकी पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों के कटान का पता ही नहीं चल सका।

जिम्मेदार नही उठाते फोन-
बिसवां रेंज के वन क्षेत्राधिकारी कमाल अहमद सिद्दीकी से जब इस पूरे मामले को लेकर फोन किया तो उन्होंने फोन नही उठाया जिससे उनके पक्ष की जानकारी नही हो पाई।

Related Articles

Back to top button