अज्ञात कारण से नेमा टोला में लगी आग, सात बीघा फसल राख

बलिया। सिकंदरपुर थाना के नेमा टोला में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग बगल के गांव नेहता के किसानों के खेत तक पहुंच गई। जिससे करीब सात बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल के साथ ही काट कर रखी फसल व भूसा बनाने के लिए रखी गई दांठी जलकर राख हो गई।

आपको बता दे कि नेमा के टोला गांव में सरकारी ट्यूबल के पास खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दोपहर का समय होने के कारण तेज हवा चल रही थी। जिससे पूरब दिशा की तरफ आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते आग की लपटे बगल के गांव नेहता के किसानों के खेतों तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। फिर दोनों गांव के सैकड़ों लोग आग बुझाने के लिए डंडा, बाल्टी, पानी, लेकर खेतों की तरफ भागे। नेहता निवासी दयाशंकर ने बताया की आग की लपटे बहुत तेज थी और जिस अंदाज में आग गांव के तरफ बढ़ रही थी। एक बार सोच के डर लगने लग रहा था की अगर आग गांव में पहुंच जाएगी तो काफी नुकसान होगा। गांव के ही नंदलाल यादव उर्फ पाजी ने अपना ट्रैक्टर में हल बांधकर जल रही फसलों वाली जगह से कुछ दूरी पर खेतों को जोतना शुरू कर दिया। जिससे आग आगे न बढ़ पाए और इस कारण लोगों को आग बुझाने में काफी मदद मिली। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। आगलगी में किसान केशव यादव, राजेंद्र यादव, छोटेलाल, सुग्रीव यादव, रामाश्रय यादव, काशी यादव की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे छेत्रीय लेखपाल सचिन ने आगलगी के शिकार हुए किसानों को सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button