साक्षी महाराज के समर्थन मे दूसरी बार जनता के बीच पहुंचें सीएम योगी-बोले सीएम..

सपा सरकार में आतंकवादियों के मुकदमें हटाये, उन्हें पनाह दी

उन्नाव। भाजपा के स्टार प्रचारक व सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को भाजपा प्रत्याशी व सांसद साक्षी महाराज के समर्थन में 5 दिनों के अंतराल में दूसरी बार जनसभा संबोधित करने पहुंचे । सीएम ने हेलीपैड से मंच तक विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों से गुफ्तगू करते हुए ‘बूथ’ से सीट जीतने का मंत्र दिया है। भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज व विधायक पंकज गुप्ता ने सीएम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । मुख्यमंत्री ने कलम व तलवार की धनी धरा से साहित्यकारों व पौराणिक स्थलों का जिक्र उन्नाव से सीधे जुड़ने का प्रयास किया। 20 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार में आतंकवादियों के मुकदमें हटाये, उन्हें पनाह दी । यह लोग रामद्रोही है । रामद्रोहियों की राजनीति परिवार के लिए है । सपा की यारी माफियाओं से है । रामभक्तों की सरकार राष्ट्र के लिए है । जब राजनीति राष्ट्र के लिए होती है तो राष्ट्र का दुनिया मे नाम होता है । सीएम ने रामद्रोहियों की जमानत जब्त कराने की अपील की है ।

भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज के समर्थन में सदर विधानसभा से विधायक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में शहर के रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया । जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के स्टार प्रचारक व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे । सीएम जनसभा स्थल पहुंचते ही भीड़ का हांथ हिलाकर अभिवादन किया । मंच से सीएम सपा पर हमलावर रहे । माफिया हावी होकर जनता का खून चूसते थे ।कल्याण सिंह के लिए किसी समाजवादी ने श्रद्धांजलि नहीं दी । एक माफिया मरा पूरी समाजवादी पार्टी मातम मनाने गई थी ।अपराधियों पर कार्रवाई हुई उसके बाद दंगा नहीं होता, कर्फ्यू नहीं लगता । यूपी में महोत्सव हो रहे है । राजनीति राष्ट्र के लिए होती है तो दुनिया में सम्मान होता है । बिना भेदभाव के योजनाओं को जनता का लाभ मिलता है । सीएम ने कहा जनता कह रही है, जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे ।

अयोध्या में 500 वर्षों बाद रामलला ने होली खेली, जन्मोत्सव मनाया, अब दीवाली मनाएंगे । सीएम ने कहा कि एक ओर रामभक्त, एक ओर रामद्रोही । कांग्रेस कह रही है राम मंदिर भारत के अंदर नहीं बनना चाहिए । समाजवादी राममंदिर की बनावट को बेकार बता रहे हैं । सपाईयों में दम हो तो कभी मस्जिद को बताएंगे बेकार बनी है ।

Related Articles

Back to top button