जलभराव की समस्या के लिए शासन ने एक करोड़ 27 लाख रुपये का बजट किया मंजूर

नानपारा (बहराइच)। नगर के लोगों को जलभराव की समस्या से जल्द ही निजात मिल सकेगी। इसके लिए जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए शासन ने एक करोड़ 27 लाख रुपये का बजट मंजूर किया है। इसके साथ नगर पालिका परिषद ने कार्य कराने की कवायद शुरू कर दी है।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने बताया कि नगर जल निकासी की व्यवस्था को सही करने के लिए बोर्ड बैठक में पक्का नाला निर्माण की कार्य योजना बनाई गई थी। इसके तहत 15वें वित्त आयोग से जलनिकासी के सात स्थानों पर पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा। नालों के किनारे दीवार भी बनाई जाएगी।
इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिलने के साथ एक करोड़ 27 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। इसके बाद टेंडर कराने की कवायद शुरू की गई है। नाले बनाने का काम बरसात से पहले पूरा करने की तैयारी। नानपारा में वार्ड नंबर 10 कसाई टोला में ट्रांसफार्मर से राजा की बाग के आगे तक का नाला का निर्माण व कतर्नियाघाट रोड पर ईदगाह मोड़ तक नाला का निर्माण कराया जाना है।
इसके साथ ही नगर में दो अन्य स्थानों पर नाले का निर्माण कराया जाएगा। वार्ड नंबर 18 कहारन टोला में जलकर परिसर के सामने पक्का नाला व चहारदीवारी निर्माण के साथ नदियापुल से कब्रिस्तान नाले को पक्का बनाया जाएगा। भगवानदीन बालिका कालेज से बेरी वाले कब्रिस्तान की तरफ जाने वाले नाले को भी पक्का बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button