लेखपाल पद के लिए पीईटी देना अनिवार्य, फिर मुख्य परीक्षा में करना होगा पास, आइये जाने पूरी खबर…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल का पद प्रशासनिक पदों में गिना जाता है जो काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। इसी कारण से युवा इस ओर आकर्षित होते हैं और इस पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इससे संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल पर मौजूद है। आप इस जानकारी को पढ़कर इस पद पर नौकरी के लिए एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

पहले जान लें योग्यता
यूपी राजस्व लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की प्रोफेशनल डिग्री की आवश्यकता की नहीं है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा देना है अनिवार्य
यूपी राजस्व लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा “प्रारंभिक अर्हता परीक्षा” में भाग लेना अनिवार्य है। इस एग्जाम की वैधता 1 वर्ष के लिए होती है और इसका आयोजन प्रतिवर्ष एक बार किया जाता है। अभ्यर्थियों को इस एग्जाम में भाग लेना अनिवार्य है और इसमें अच्छा स्कोर हासिल करना भी महत्वपर्ण है।

अंत में आयोजित होगा मेंस एग्जाम
यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को राजस्व लेखपाल भर्ती निकलने पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा। मुख्य परीक्षा संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button