नई दिल्ली। सप्ताह के पहले दिन दिल्ली के कई क्षेत्रों में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा पानी की लाइन को आपस में जोड़ने के कारण सोमवार व मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।
16 घंटे के लिए लिया गया शटडाउन
केवल पार्क के सामने अरिहंत मार्ग पर डीएमआरसी द्वारा 1100 मिमी व्यास की पानी की लाइन को आपस में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस कारण 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 30 जनवरी को तड़के दो बजे तक 16 घंटे के लिए शटडाउन लिया गया है।
ये इलाके रहेंगे प्रभावित
केवल पार्क
आदर्श नगर
मजलिस पार्क
इंदिरा नगर
मूलचंद कॉलोनी
आजादपुर गांव
एमसीडी कॉलोनी
आजादपुर
रामेश्वर नगर
सूरज नगर
मॉडल टाउन के कुछ हिस्से
मलिकपुर गांव
पंचवटी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार टैंकर से पानी उपलब्ध कराने की व्यस्था की गई है। इसके लिए जल बोर्ड के कार्यालय में टेलीफोन कर टैंकर के लिए आग्रह करना पड़ेगा। पिछले सप्ताह में भी मेट्रो के कार्य के कारण दिल्ली के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या बाधित रही थी।