पहली बार देश से बाहर होगा आईपीएल 2024 का ऑक्शन

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार हैं, जिसमें 333 प्लेयर्स पर बोली लगने वाली है। नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय हैं, जबकि 119 विदेशी प्लेयर हैं।

10 फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 स्लॉट खाली है। यानी ज्यादा-से-ज्यादा 77 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए आरसीबी टीम के पास सबसे ज्यादा पैसा है। आरसीबी के पर्स में 40.75 करोड़ रुपये है। ऐसे में आरसीबी टीम ऊंची बोली लगाते हुए प्लेयर्स को अपने खेमे में शामिल कर सकते हैं।

रोवमैन पॉवेल हुए सोल्ड
रोवमैन पॉवेल को आरआर ने 7,40 करोड़ में खरीदा। अब तक के सबसे महंगे प्लेयर रहे। रिले रोसौव रहे अनसोल्ड

रोवमैन पॉवेल पर लगेगी पहली बोली
आईपीएल 2024 में नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी हैं – रोवमैन पॉवेल। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए है

77 स्लॉट पर दांव खेलेंगी 10 फ्रेंचाइजी
10 टीमों द्वारा कुल 77 खिलाड़ियों, जिनमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भरे जाएंगे। 333 खिलाड़ियों में 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें से 2 एसोसिएट देशों से हैं। लिस्ट में 116 कैप्ड खिलाड़ी, 215 अनकैप्ड खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 2 खिलाड़ी हैं।

टीमों ने इतने खिलाड़ी किए रिलीज और रिटेन
10 टीमों ने कुल 174 खिलाड़ियों को रिटेन किया जबकि 81 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे अधिक संख्या में खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमें सबसे ज्यादा स्लॉट भरे जाएंगे।

आईपीएल 2024 ऑक्शन लाइव स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 19 दिसंबर 2023 को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। 10 टीमों के पास कुल 77 स्लॉट खाली है, जिसके लिए कुल 333 खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

आईपीएल 2024 ऑक्शन टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आईपीएल 2024 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

मुंबई इंडियंस में नई सोच लाए हार्दिक
दिग्गज पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि मुंबई इंडियंस के नवनियुक्त कप्तान हार्दिक पांड्या इस टीम में नई सोच लेकर आएंगे, क्योंकि रोहित थके हुए नजर आ रहे थे और पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने बल्लेबाजी में पर्याप्त योगदान नहीं दिया।

आईपीएल 2024 का शेड्यूल
आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से मई के अंत तक होने की संभावना है। अभी आईपीएल के लिए शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है। दरअसल अहले साल भारत में चुनाव भी होने है और ऐसे में चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान होने के बाद ही शेड्यूल की घोषणा की जाएगी।

10 फ्रेंचाइजी कितने रुपये खर्च करेंगी
10 फ्रेंचाइजी मिलकर कुल 262.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगी। यह रुपये टीमों में विभाजित हैं। सबसे ज्‍यादा रकम गुजरात टाइटंस के पास है, जिसका पर्स 38.15 करोड़ रुपये का है।

केकेआर को खरीदने हैं सबसे ज्‍यादा खिलाड़ी
आईपीएल 2024 सीजन के लिए नीलामी मंगलवार को दुबई के कोका-कोला एरीना में होगी। 10 फ्रेंचाइजी को मिलकर कुल 77 स्‍थान भरने हैं। सबसे ज्‍यादा खिलाड़ी खरीदने की जरुरत कोलकाता नाइटराइडर्स को है। केकेआर को अपना स्‍क्‍वाड पूरा करने के लिए 12 स्‍थान भरने हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 32.7 करोड़ रुपये का पर्स बचा है।

रिटेन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट – नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्‍लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, जेसन रॉय, सुनील नरेन, सुयष शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।

Related Articles

Back to top button