समाजसेवा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ आशीष सिंह ने अपनी पत्नी सीमा सिंह के साथ किया स्वागत सम्मान
रामसनेहीघाट बाराबंकी। समाज सेवा फाउंडेशन लखनऊ के तत्वावधान में रामसनेहीघाट क्षेत्र में पहली बार विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले 300 से भी अधिक लोगों को एक मंच पर सम्मानित किया गया जो अपने आप में अनोखा कार्यक्रम रहा, सम्मानित होने वालों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एवं सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों सहित पत्रकार भी शामिल रहे।
इस सम्मान समारोह में क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ आशीष सिंह सिसोदिया को आश्वासन दिया की उनके हर अच्छे कार्य में पूरे क्षेत्र का सहयोग बराबर मिलता रहेगा। तहसील मुख्यालय स्थित जगजीवन लॉन परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष रविदास मेहरोत्रा सहित उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एवं समाज के नामचीन लोग भी मौजूद रहे। इस मौके पर हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर समारोह को भगवामय बना दिया। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में आरएसएस एवम विश्व हिंदू परिषद के भी तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष सिंह सिसोदिया ने बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र से आए 63 ग्राम प्रधानों, 91 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पूर्व व वर्तमान जिला पंचायत सदस्यों सहित सामाजिक संगठन के माध्यम से समाज सेवा कर रहे संगठनो के अध्यक्षों समाज के विभिन्न क्षेत्रों से सम्मानित लोगों एवं पत्रकारों का माल्यार्पण कर उन्हें अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह एवं भेंट प्रदान कर सम्मानित किया।
उन्होंने इस मौके पर इस कार्यक्रम में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने वाले सभी महानुभावों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आगमन से हमारा हौसला बढ़ा है हमने अब तक इस क्षेत्र में जो भी कार्य किया है उसमें समाज के लोगों का विशेष सहयोग रहा है, हम आशा करते हैं कि यदि लोगों का सहयोग इसी तरह से बना रहेगा तो हम इस क्षेत्र के लिए और अधिक कार्य कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजन में आचार्य मिथिलेश वर्मा, दिवाकर बाबा, सरजू गुप्ता, केके यादव तथा राष्ट्र सेवा संकल्प के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह का विशेष सहयोग रहा।