वाराणसी: विश्व कल्याण और धर्म परिरक्षण के लिए पहली बार काशी में कार्तिक माह में करोड़ पार्थिव शिवलिंगार्चन किया जाएगा। इस समारोह में अखिल भारतीय स्तर से अनेक वैदिक ब्राह्मण एवं विद्वान भाग लेंगे। इस आयोजन में 20 हजार भक्त शामिल होंगे जिसमें 1 करोड़ शिवलिंग का अनुष्ठान होगा। इस आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी है।
हैदराबाद (तेलंगाना) के एक चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री श्री श्री विजयानंदनधा गुरु सेवा समिति के शिव संकल्पमस्तु के बैनर तले तंगिरला रामचंद्र साई 19 से 27 नवंबर तक यह अनुष्ठान शिवाला घाट स्थित चेत सिंह किले में होगा। एक करोड़ पार्थिव शिव लिंगों की तैयारी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। जिसको 5000 से अधिक शिष्यों ने तैयार किया जिनमें पुरुष, महिलाएं, बच्चे शामिल हैं। आध्यात्मिक सेवक संगठनों के तहत तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 100 से अधिक केंद्रों में इसे तैयार किया गया है।