भोलेनाथ के मंदिरों पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए देर रात तक दिखा जनसैलाब ।

बिसवां सीतापुर । महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में सभी भोलेनाथ के मंदिरों पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए देर रात तक ताताँ लगा रहा। कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर पत्थर शिवाला पर भव्य सजावट की गई व भगवान शिव की बारात कस्बे में निकाली गई ।जिसमें श्रद्धालु नाचते गाते घड़ियाल बजाते चल रहे थे। बारात कस्बे में भ्रमण कर पुनः पत्थर शिवाला पर समाप्त हुई । सुरक्षा की दृष्टिकोण से बरात के साथ कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। इसी क्रम में कस्बे के दुर्गेश्वर मंदिर, खंभेश्वर मंदिर व प्राचीन पत्थर शिवाला पर प्रात काल से ही श्रद्धालु दर्शन हेतु कतारो में लगे रहे। सभी मंदिरों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी चलता रहा। मध्यान के बाद मंदिरों में श्रृंगार का कार्यक्रम चला जिसमें भोलेनाथ का श्रृंगार अद्भुत ही रहा। देर रात तक सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

Related Articles

Back to top button