मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का तहसील प्रांगण में दस दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी

  • जब तक नहीं पूरी होंगी मांगे,तब तक धरना रहेगा जारी

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी,लखनऊ

भारतीय किसान यूनियन राजू गुप्ता गुट ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसील प्रांगण में पिछ्ले दस दिनों से अनिश्चितकालीन धरना जारी है। अनिश्चित कालीन रात्रि धरना स्थल पर दसवें दिन भारतीय किसान यूनियन ब्लाक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे धरने में किसान अमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह चौहान, नन्दलाल, अशोक कुमार ,जितेंद्र, महादेव, रमेश, मुन्नीलाल, पंचम, मो0 सलीम, रामचंद्र,जय नारायण बाजपेई व अन्य किसान एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।किसानों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। किसान अमित गुप्ता ने कहा कि तहसील के अधिकारियों के तानाशाह रवैये से जनता, किसान सभी दुखी हैं। इसका खामियाजा इन्हें 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
किसान अमित गुप्ता ने बताया कि मां चंद्रिका देवी मेला समिति से मेला में आये हुए धन का आय – व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक कराया जाए एवं मेला में सभी बिन्दुओं पर व्यवस्थित कार्य कराया जाए ।समिति के लोगों द्वारा हडप किया जा रहा है जांच कर व्यवस्था को व्यवस्थित करते हुए कार्रवाई का आदेश जारी करें ।

चन्द्रिका माता मन्दिर के परिसर में सुधनवा कुण्ड के पास महिला वस्त्र बदलने के भवन के कमरों में ताला लगे है स्थानीय पुलिस एवं समिति के लोगों के सहयोग से दुकाने लगी हैं । जिससे महिलाओं को अति दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तथा बारादरी में बैठने एवं आराम करने की जगह में कमर्शियल दुकाने लगी है जिससे श्रद्धालुओं को अति दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तथा महिला शौचालय में ताला पड़ा है महिलाओं को जंगल में शौच के लिए जाना पड़ता है। ताला खुलवाया जाए एवं दोषी लोगों के विरुध्द कानूनी कार्यवाही की जाय एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य स्व. भगती सिंह द्वारा मेला परिसर में कराए गये कार्यों के पत्थर को ढक कर दुकान लगाई जा रही है मेला परिसर में पेयजल व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए कार्यवाही करने का आदेश जारी करे।उन्होंने यह भी बताया कि माता चन्द्रिका मंदिर के स्थान पर पानी की टंकी व धर्मशाला के बगल में कूड़े का अम्बार लगा है एवं धर्मशाला के बगल में शौचालय व्यवस्था ध्वस्त पड़ा है ठीक कराया जाए एवं गंदगी हटवाई जाए।वहीं मंदिर के निकट पुरानी टीन शेड वाली सार्वजनिक बारादरी में पैसा लेकर दुकाने लगवाई जा रही है। जो कि बैठने का स्थान है गंदगी का कूड़ा घर बन गया है।

छुट्टा जानवर बैठते हैं एवं वहीं पर गोबर करते हैं सफाइ कराते हुए कब्जा मुक्त कराने का आदेश जारी करें। वहीं माता चन्द्रिका मंदिर मेला परिसर में नो वेंडिंग जोन के नाम से 60 दुकाने हटवा दी गयी थी उसके बाद मेला समिति के लोगों द्वारा एवं चौकी इंचार्ज कठवारा की सांठ – गांठ से पैसा लेकर एवं धन उगाही करने के लिए पुनः 58 दुकाने लगवा दी गयीं जो कि गलत है किसान यूनियन के कार्यकर्ता जो पैसा नहीं देते हैं।उनका तख्त व बेंच गायब कर दिया है तथा दुकान नहीं लगाने दे रहे हैं चौकी इंचार्ज कठवारा से आम जनमानस परेशान है। इनका ट्रांसफर दूसरे जगह कर ईमानदार चौकी इंचार्ज की तैनाती की जाए , उक्त जगह पर शेष दो दुकानदार अजय प्रताप सिंह चौहान व जय नरायण बाजपेयी की भी दुकान लगवाई जाए या फिर सभी दुकाने हटवाई जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में पात्रों को छोड़कर अपात्रों को आवास दिए गये हैं की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाए। विकास खण्ड बक्शी का तालाब के अंतर्गत नहर माइनर की सफाई न होने से पानी नही पहुँच रहा है तत्काल प्रभाव से सफाई करवाई जाए। पिकनिक स्पाट बैराज में पानी ले जाने के लिए रजौली रजबहा की गहराइ इतनी ज्यादा बढ़ा दी गयी है कि किसानों की भूमि से लगभग 4 फिट नीचे पानी चल रहा है जिससे किसानों की फसल को पानी नहीं मिल पा रहा है रजौली रजबहा पर टेल बनाकर किसानों की फसल तक पानी पहुचाया जाए जिससे कई गांवों के किसानों को पानी मिल सके। सरकारी नलकूप को हौजिया , नालियां पाइप लाइन टूटी होने के कारण अटेसुआ भगौतीपुर , बनौंगा , हनुमतपुर , सुवन्शीपुर , हरदौरपुर आदि गाँवों के किसानों को सिचाई का लाभ नही मिल रहा है तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाए। तहसील बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित ग्लूकोज फैक्ट्री जो पुरुषोत्तम रामफूड एन्ड कम्पनी पहाड़पुर के नाम से बख्शी…

Related Articles

Back to top button