छह माह से पानी टँकी का मोटर जला, पानी सप्लाई बंद

दर्जन भर गांवों में पानी टँकी से होती है सप्लाई

भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पीने के पानी की हो रही किल्लत

बलिया। विकास खण्ड बेलहरी अन्तर्गत ग्राम सभा सुल्तानपुर स्थित जल निगम की टंकी विगत 06 महीनों से बन्द पड़ी है। जिसके चलते क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में पानी की सप्लाई बन्द है।
बताते चले की जल निगम सुल्तानपुर की पानी टंकी से ग्राम सभा सुलतानपर, भरसौंता, परसिया, नन्द्पुर, भरखोखा, बादिलपुर आदि गांवों में पानी की सप्लाई दी जाती हैं। लेकिन विगत 06 माह से इस टंकी से पानी की सप्लाई बाधित है। जिसके चलते क्षेत्रीय जनता दूषित पानी पीने के लिये मजबुर है। मिली जानकारी के अनुसार शासन द्वारा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में शामिल कर ग्राम प्रधानों को पानी सप्लाई कराने की जिम्मेदारी दिया गया है। लेकिन कोई भी ग्राम प्रधान इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए से तत्काल जल निगम की मोटर को ठीक कर पानी की सप्लाई कराने के लिए सम्बंधित विभाग आदेश देने का अनुरोध किया है। इस बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुल्तानपुर डॉ सम्पूर्णानन्द ने बताया कि मोटर जल जाने के चलते पानी की सप्लाई बाधित है। जिसे बनवाने के लिए पैसा नहीं है।

Related Articles

Back to top button