छह महीने से न्याय के लिए भटक रही दुष्कर्म पीड़िता…

बस्ती: जनपद के नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि नगर पुलिस ने दोषी को बचाने के लिए सामान्य धाराओं में उसका चालान कर दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषी युवक पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वह डीएम कार्यालय पर अनशन पर बैठेगी।

तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर मजदूरी करता है। वह अपने चार वर्ष के बच्चे के साथ रहती है। उसने बताया कि गत चार जून की रात्रि लगभग 11.30 बजे वह अपने छप्पर में सो ई थी। तभी गांव का युवक निहाल पुत्र बसारत आया और कहा कि मेरी भाभी की तबीयत खराब है, दो हजार रुपये दे दो। कहा कि जैसे ही वह रुपये निकालने के लिए भीतर दाखिल हुई। युवक ने धारदार चाकू निकाल लिया और चाकू के बल पर दुष्कर्म किया। बताया कि युवक दूसरे समुदाय का है और वह कह रहा था कि उसे काटने में दया नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि युवक ने उसके चार वर्ष के बच्चे को भी मारने की धमकी दी थी।

पीड़िता ने बताया कि घटना के दूसरे दिन वह नगर थाने पर शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में युवक का चालान कर दिया, जिसके चलते वह काफी आहत है और अब कलेक्ट्रेट पर अनशन करेगी। वहीं एसओ नगर संतोष कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। पीड़िता यदि थाने पर आएगी तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button